कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी में लीगेसी वेस्ट प्लांट का किया निरीक्षण

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी में लीगेसी वेस्ट प्लांट का किया निरीक्षण

Deepak_Rawat

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी में लीगेसी वेस्ट प्लांट का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित एमएनए पंकज उपाध्याय ने बताया कि प्लांट में कल से प्रोसेसिंग शुरू हो जायेगी।


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी में लीगेसी वेस्ट प्लांट का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित एमएनए पंकज उपाध्याय ने बताया कि प्लांट में कल से प्रोसेसिंग शुरू हो जायेगी।

ये भी पढ़ें- हल्द्वानी | अचनाक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे कमिश्नर दीपक रावत, अधिकारियों को लगाई लताड़

उन्होंने बताया कि लगभग 1 लाख मीट्रिक टन कूड़े का ढेर है जिसे नगर निगम द्वारा 06 माह में निस्तारित कर दिया जाएगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई है जिसके तहत प्रतिदिन 600 मीट्रिक टन कूड़े को प्रोसेसिंग की योजना है। इस प्लांट की मदद से पुराने कूड़े का न सिर्फ निस्तारण होगा बल्कि सरकार को उससे राजस्व भी प्राप्त होगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub