उत्तराखंड | DGP का बड़ा एक्शन, थाने में मारपीट करने वाले उपनिरीक्षक को किया निलंबित

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने व्यवसायी के साथ थाने में मारपीट करनमे वाले उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है, साथ ही घटना की निष्पक्ष जांच के निर्देश एसएसपी नैनीताल को दिए हैं।
रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने व्यवसायी के साथ थाने में मारपीट करने वाले उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है, साथ ही घटना की निष्पक्ष जांच के निर्देश एसएसपी नैनीताल को दिए हैं।
आपको बता दें कि अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड को व्हाट्सएप के माध्यम से रामनगर के एक व्यवसायी के साथ थाने में एक उपनिरीक्षक द्वारा मारपीट किये जाने सम्बन्धी शिकायत प्राप्त हुई थी।
शिकायत की प्रथम दृष्टिया जांच कराये जाने पर आरोप सही पाये गए, जिस पर पुलिस महानिदेशक द्वारा रामनगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक नीरज चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर घटना की निष्पक्ष जांच कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल को निर्देशित किया है।
आम जनता के साथ दुर्व्यवहार नहीं होगा क्षम्य। विभाग की छवि नहीं करने दी जाएगी खराब। व्यवसायी के साथ थाने में मारपीट करने वाले उपनिरीक्षक को श्री @AshokKumar_IPS DGP Sir ने निलंबित कर घटना की निष्पक्ष जांच कराने हेतु SSP, नैनीताल को किया निर्देशित।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/ZnPtOhXuOH
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) December 2, 2022
आम जनता के साथ दुर्व्यवहार नहीं होगा क्षम्य। विभाग की छवि नहीं करने दी जाएगी खराब। व्यवसायी के साथ थाने में मारपीट करने वाले उपनिरीक्षक को श्री @AshokKumar_IPS DGP Sir ने निलंबित कर घटना की निष्पक्ष जांच कराने हेतु SSP, नैनीताल को किया निर्देशित।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/ZnPtOhXuOH
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) December 2, 2022
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि किसी भी दशा में पुलिस कर्मियों द्वारा अनुशासनहीनता या आम जनता के साथ दुर्व्यवहार अथवा कोई भी ऐसा कार्य जिससे पुलिस की छवि खराब होती हो, क्षम्य नहीं होगा। समय-समय पर पुलिस मुख्यालय द्वारा भी इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये जाते हैं, इसके बावजूद भी एक ऐसा दृष्टांत सामने आया है जो अत्यन्त आपत्तिजनक और बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। जो भी पुलिसकर्मी विभाग की छवि खराब करेगा उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे