हल्द्वानी से बड़ी खबर | शोरूम में लगी आग लगने से मचा हड़कंप
बीती रात को हल्द्वानी मुखानी चौराहे के पास V-mart शोरूम में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। मौक पर हीरा नगर चौकी इंचार्ज टीम के घटनास्थल पर पहुंचे, इसके बाद दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
Wed, 7 Apr 2021

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) बीती रात को हल्द्वानी मुखानी चौराहे के पास V-mart शोरूम में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। मौक पर हीरा नगर चौकी इंचार्ज टीम के घटनास्थल पर पहुंचे, इसके बाद दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक शोरूम में वेल्डिंग रिपेयरिंग का काम चल रहा था, इस दौरान वहां आग लग गयी। कपड़े का शोरूम होने की वजह से आग ने तेजी पकड़ ली। कुछ ही देर में आग विकराल रूप ले चुकी थी, आग की लपटें देख मौके पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग लगने से काफी नुकसान हुआ है।