हल्द्वानी से बड़ी खबर, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य के होटल में लगी आग

हल्द्वानी से बड़ी खबर मिली है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य के होटल रिया पैलेस मैं आग लगने से अफरा तफरी फैल गई।
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से बड़ी खबर मिली है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य के होटल रिया पैलेस मैं आग लगने से अफरा तफरी फैल गई।
आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई है तथा वह आग बुझाने में जुटा हुआ है। जानकारी के अनुसार छडायल स्थित यशपाल आर्य के रिया पैलेस के पिछले हिस्से में स्थित गोदाम में आग लग गई। जिसके बाद वहां लोगों ने आग बुझाने के प्रयास के साथ ही दमकल विभाग को भी सूचना दे दी।
बताया गया है कि गोदाम में शार्ट सर्किट हो गया जिसकी वजह से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आग की ऊंची ऊंची लपटें आने लगी। इसके बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए और इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गयी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे