उत्तराखंड से बड़ी खबर | एक हफ्ते के लिए हाईकोर्ट बंद, जानिए वजह

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड से बड़ी खबर | एक हफ्ते के लिए हाईकोर्ट बंद, जानिए वजह

उत्तराखंड से बड़ी खबर | एक हफ्ते के लिए हाईकोर्ट बंद, जानिए वजह

कोरोना की दूसरी लहर भारत में कहर मचा रही है। उत्तराखंड में भी कोरोना का प्रकोप अब तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखण्ड हाईकोर्ट को इस हफ्ते सेनिटाइजेशन के लिये बन्द कर दिया गया है। जबकि अगले हफ्ते 19 अप्रैल से हाईकोर्ट में वादों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी।


नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना की दूसरी लहर भारत में कहर मचा रही है। उत्तराखंड में भी कोरोना का प्रकोप अब तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखण्ड हाईकोर्ट को इस हफ्ते सेनिटाइजेशन के लिये बन्द कर दिया गया है। जबकि अगले हफ्ते 19 अप्रैल से हाईकोर्ट में वादों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सायं मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता में हुई जजों की बैठक में तय हुआ कि 13,15 व 16 अप्रैल को हाईकोर्ट बन्द रहेगा। जबकि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती,17 अप्रैल को शनिवार व 18 अप्रैल को रविवार है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 19 अप्रैल से वादों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी । इस सम्बंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये जा रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे