बड़ी खबर | हल्द्वानी के इस अस्पताल में दो संदिग्ध मरीज भर्ती, ब्लैक फंगस के है लक्षण

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

बड़ी खबर | हल्द्वानी के इस अस्पताल में दो संदिग्ध मरीज भर्ती, ब्लैक फंगस के है लक्षण

0000

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस बीच हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आयी है। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में ब्लैक फंगस के लक्षणों वाले 2 मरीज भर्ती किए गए हैं।


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस बीच हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आयी है। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में ब्लैक फंगस के लक्षणों वाले 2 मरीज भर्ती किए गए हैं। इसमें से एक काशीपुर से है तो दूसरा हल्द्वानी के दमुवाढूंगा से। हालांकि अभी दोनों की रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन लक्षणों के आधार पर चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू कर दिया है।

एसटीएच हल्द्वानी के एमएस डा. अरूण जोशी ने बताया कि दमुवांढूंगा निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे रहे हैं। उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पाजीटिव आई है। दूसरे मामले में काशीपुर से लाए गए एक 64 वर्षीय पुरूष रोगी की कोरोना रिपोर्ट तो निगेटिव आई लेकिन उसमें भी ब्लैक फंगस के लक्षण दिख रहे हैं। इसीलिए दोनों को रिपोर्ट आने तक संदिग्ध ब्लैक फंगस के रोगियों की सूची में रखा गया है। उनका उपचार जारी है।

बता दें कि STH में ब्लैक फंगस का एक गंभीर रोगी पहले से ही भर्ती है। इसके अलावा हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित एक चिकित्सालय में बाजपुर और पिथौरागढ़ निवासी व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे