हल्द्वानी | अब समय से पूरे कुमाऊं मंडल में होगी खाद्यान की पूर्ति: बंशीधर भगत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | अब समय से पूरे कुमाऊं मंडल में होगी खाद्यान की पूर्ति: बंशीधर भगत

हल्द्वानी | अब समय से पूरे कुमाऊं मंडल में होगी खाद्यान की पूर्ति: बंशीधर भगत

गुरूवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने 419.24 लाख की लागत से बने संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं संभाग कार्यालय का पूजा अर्चना कर विधिवत लोकार्पण किया। बताया गया कि संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं संभाग कार्यालय वर्ष 1974 से किराये के भवन से संचालित हो रहा था। लेकिन कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के प्रयासों से आज अपना कार्यालय भवन मिल गया है।


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) गुरूवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने 419.24 लाख की लागत से बने संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं संभाग कार्यालय का पूजा अर्चना कर विधिवत लोकार्पण किया। बताया गया कि संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं संभाग कार्यालय वर्ष 1974 से किराये के भवन से संचालित हो रहा था। लेकिन कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के प्रयासों से आज अपना कार्यालय भवन मिल गया है।

इस मौके पर बंशीधर भगत ने कहा समूचे कुमाऊं मंडल की खाद्य आपूर्ति हल्द्वानी शहर के तीन अलग अलग स्थानों पर स्थित कार्यालयों द्वारा नियंत्रित की जाती थी , जिस कारण लेखा विभाग, वितरण, गोदाम ,सभी को आपस में समन्वय बनाने में असुविधा होती थी , जिस कारण कभी किसी आपदा जैसी स्थिति में त्वरित कार्यवाही होने में समय लग जाया करता था,  अब एक छत के नीचे तीनो उपायुक्त, संभागीय नियंत्रक एवं लेखाधिकारी कार्यालयों के आ जाने से पूरे कुमाऊं मंडल की खाद्य आपूर्ति सुचारू रूप से हो सकेगी समय से पूरे कुमाऊं मंडल में खाद्यान की पूर्ति की जा सकेगी। रिकॉर्ड समय तीन वर्ष में भवन निर्माण पूरा करने पर बंशीधर भगत ने कार्यदायी संस्था "ब्रिज रोपवे टनल एंड अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड हल्द्वानी को भी बधाई दी।

नव निर्मित भवन का निरीक्षण करते हुए काबीना मंत्री ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से कहा कि अब आप लोगो को राज्य सरकार ने इतना खूबसूरत कार्यालय भवन दे दिया है अब आप लोगो से भी इसी खूबसूरती के साथ जनहित के कार्यो में गति लाने की उम्मीद की जा सकती है। साथ ही आप लोग कोरोना बचाव हेतु अपने नए भवन को सुरक्षित सेनेटाइज अवश्य कर लेने को कहा।

इस मौके पर मेयर हल्द्वानी जोगेंद्र रौतेला, अनुशासन समिति अध्यक्ष दीपक मेहरा, मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, पार्षद राजेन्द्र नेगी, जिला महामंत्री कमल नयन जोशी, त्रिलोक निगल्टिया, दीपू भगत,दीपू नेगी , कैलाश भट्ट , मोहन नेगी, नवल किशोर जोशी , सावित्री बर्थवाल, विनोद मेहरा, विनोद लोशाली, बलजीत सिंह, ललित नेगी, सोशल मीडिया प्रभारी कुंदन भाकुनी, रेवाधार बृजवासी , संभागीय नियंत्रक ललित मोहन रयाल मौजूद रहे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub