हल्द्वानी में भव्य कार्यक्रम आज, CM धामी भी करेंगे शिरकत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी में भव्य कार्यक्रम आज, CM धामी भी करेंगे शिरकत

Dhami

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी आ रहे है। बता दें कि राज्य स्थापना दिवस पर बुधवार को हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा।




हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट)
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी आ रहे है। बता दें कि राज्य स्थापना दिवस पर बुधवार को हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे। इस मौके पर आठ शहीदों के परिजनों, राज्य आंदोलकारियों और अन्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा। 

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 12:15 बजे आर्मी के हेलीपेड पर उतरेंगे। यहां से वह कार से सीधे स्टेडियम पहुंचेंगे। दोपहर 2:50 बजे मुख्यमंत्री आर्मी हेलीपैड से खटीमा के लिए उड़ान भरेंगे।

ये है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम-

जानकारी के अनुसार पहले नैनीताल रोड स्थित शहीद स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

इसके बाद आपदा के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 

फिर रोजगार मेला और मंडल स्तर की विकास प्रदर्शनी लगेगी।

इसके बादखटीमा और नैनीताल जिले के आठ शहीदों के परिवार वालों को सम्मानित किया जाएगा। 

इसके बाद कुमाऊं के 3297 स्वयं सहायता समूह को चेक बांटे जाएंगे। 

फिर राज्य आंदोलनकारियों को पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया जाएगा। 

इसके बाद आपदा में सराहनीय काम करने वाले सेना की 14 डोगरा बटालियन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों को सम्मानित किया जाएगा। 

इसके बाद आपदा में साहसिक काम करने वाली टीमों के टीम लीडरों को सम्मानित किया जाएगा। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub