हल्द्वानी | बनभूलपुरा में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई, बुलडोज़र से किया ध्वस्त

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | बनभूलपुरा में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई, बुलडोज़र से किया ध्वस्त

Haldwani

नगर आयुक्त ने कहा कि लोगों से अपील की अवैध अतिक्रमण न करें, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां पर स्टांप पेपर में जमीन खरीद फरोख्त की शिकायत भी मिल रही है, जो कि गलत है इसके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई हुई है। हुरुवार को नगर निदम ने बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 और लाइन नंबर 12 में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।

आपको बता दे बीते दिनों कुमाऊं कमिश्नर दीपक राव ने इस इलाके का दौरा किया था और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद आज ये कार्रवाई की गई।

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि बीते दिनों इस क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान अतिक्रमणकारियों को दो दिन में अपना अवैध अतिक्रमण तोड़ने का निर्देश दिया था लेकिन दो दिन में इन लोगों ने अतिक्रमण को खुद नहीं हटाया, जिसके बाद आज नगर निगम और जिला विकास प्राधिकरण ने पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण को गिराया।

नगर आयुक्त ने कहा कि लोगों से अपील की अवैध अतिक्रमण न करें, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां पर स्टांप पेपर में जमीन खरीद फरोख्त की शिकायत भी मिल रही है, जो कि गलत है इसके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे