हल्द्वानी | निरीक्षण पर निकले आयुक्त दीपक रावत, इन कार्यों को बरसात से पहले पूरा करने के दिए निर्देश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | निरीक्षण पर निकले आयुक्त दीपक रावत, इन कार्यों को बरसात से पहले पूरा करने के दिए निर्देश

Deepak

आयुक्त ने नैनीताल रोड में वॉकवे मॉल टेडी पुलिया स्थित लोक निर्माण विभाग व जल संस्थान द्वारा निर्माणाधीन पुलिया का कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। लगभग 137.40 लाख की लागत से पुलिया के निर्माण किया जा रहा है।


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने गुरूवार को मानसून के मद्देनजर हल्द्वानी शहर में हो रहे निर्माणाधीन पुलिया, ठंडी सड़क पार्किग, एसबीआई नहर कवरिंग कार्यों का विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।

आयुक्त ने नैनीताल रोड में वॉकवे मॉल टेडी पुलिया स्थित लोक निर्माण विभाग व जल संस्थान द्वारा निर्माणाधीन पुलिया का कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। लगभग 137.40 लाख की लागत से पुलिया के निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने अधिकारियों को कार्य जल्दी पूर्ण करने निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र को देखते हुए कार्यों में तेजी लाने के साथ ही कार्यों की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा पुलिया का निर्माण हो जाने से आम जनमानस को बरसात के समय इस इलाके में जलभराव की समस्या से  जल्द ही निजाद मिलेगा।

इस दौरान दीपक रावत ने ठंडी सड़क से तिकोनिया तक निर्माणाधीन पार्किंग कार्यों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही एसबीआई से बैंकट हॉल तक प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे नहर कवरिंग के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संतुष्टि जताते हुए कहा कि कार्य जल्द पूरा हो जाएगा, लेकिन इसे बरसात से पहले पूरा करना बेहद जरूरी है।

आयुक्त दीपक रावत ने एसबीआई से लेकर नवाबी रोड तक नहर कवरिंग कार्य का निरीक्षण किया। 05 करोड़ 37 लाख की लागत से यह कार्य सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले इसका कार्य धीमी गति से चल रहा था, लेकिन अब इस कार्य में तेजी जरूर आई है। लेकिन अभी भी 40 प्रतिशत कार्य शेष है, जिसे बरसात की शुरुआत होने से पहले पूरा करने के निर्देश अधिशासी अभिन्यता सिंचाई को दिये।

आयुक्त ने  मुख्य शहर के अन्दर कबाड व्यवसाय में संलग्न व्यक्तियों को शहर से बाहर रहकर अपना व्यवसाय करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिये ताकि शहर के अन्दर की यातायात व्यवस्था बाधित ना हों।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे