हल्द्वानी | लाखों लेकर भी नहींं दिया जमीन पर कब्जा, आयुक्त दीपक रावत ने वापस दिलवाई पूरी रकम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | लाखों लेकर भी नहींं दिया जमीन पर कब्जा, आयुक्त दीपक रावत ने वापस दिलवाई पूरी रकम

Deepak Rawat

दरअसल नवीन राम पुत्र नारायण राम निवासी ग्राम काभडी, पो. दन्या, जिला अल्मोडा ने सन् 2016 में ग्राम मीठा आंवला, तहसील हल्द्वानी में 1500 वर्ग फीट भूमि 2 लाख की धनराशि से मोहन राम से क्रय की गई थी।


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) आयुक्त दीपक रावत आम जनता की शिकायकों पर त्वरित एक्शन लेते हैं। ऐसे ही एक मामले में आयुक्त के दखल के बाद फरियादी को उसकी मेहनत की कमाई वापस मिली।

दरअसल नवीन राम पुत्र नारायण राम निवासी ग्राम काभडी, पो. दन्या, जिला अल्मोडा ने सन् 2016 में ग्राम मीठा आंवला, तहसील हल्द्वानी में 1500 वर्ग फीट भूमि 2 लाख की धनराशि से मोहन राम से क्रय की गई थी।

इस भूमि का इकरारनामा दोनों की आपसी सहमति के आधार पर 14 जनवरी 2016 को 2 लाख रूपये में हुआ था। नवीन राम ने बताया कि क्रय की गई भूमि का विक्रेता द्वारा ना ही कब्जा दिया गया और धनराशि मांगने पर धनराशि भी वापस नही की गई।  

नवीन राम ने आयुक्त से प्रार्थना पत्र के द्वारा मोहन राम से दो लाख वापस दिलाने का अनुरोध किया। आयुक्त ने भूमि क्रेता एवं विक्रेता दोनों को कार्यालय में तलब किया। शनिवार को मोहन राम द्वारा नवीन राम को दो लाख का चैक दिया गया। नवीन राम ने आयुक्त का आभार व्यक्त किया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे