हल्द्वानी से बड़ी खबर | यहां 1581 घरों पर नोटिस चस्पा, इलाके में मचा हड़कंप

हल्द्वानी से एक बड़ी खबर मिली है। यहां इंदिरा नगर इलाके में रेलवे ने 1581 घरों को 15 दिन के भीतर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से एक बड़ी खबर मिली है। यहां इंदिरा नगर इलाके में रेलवे ने 1581 घरों को 15 दिन के भीतर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
वहीं रेलवे के अधिकारी पुलिस और आरपीएफ के साथ भारी फोर्स ने 1581 घरों को चयनित कर 15 दिन के भीतर खाली करने का नोटिस चस्पा कर दिया, रेलवे की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
रेलवे ने नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि 15 दिन के अंदर घर खाली न करने पर अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया जाएगा। वहीं लोगों ने रेलवे की इस कार्रवाई को मनमानी कार्रवाई बताया है साथ ही मौके पर जनप्रतिनिधियों का भी जमवाड़ा लगा पुलिस प्रशासन से वार्ता भी हुई। लेकिन रेलवे द्वारा घर खाली किए जाने का नोटिस चस्पा कर दिया गया।
बता दें कि हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण है जिसको लेकर कई बार रेलवे सीमांकन भी कर चुका है मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे