हल्द्वानी | इस दिन शुरू होने जा रही है ये विशेष ट्रेन, यहां देखिए शेड्यूल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | इस दिन शुरू होने जा रही है ये विशेष ट्रेन, यहां देखिए शेड्यूल

KATHGODAM

इस बीच बड़ी खबर मिली है, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन काठगोदाम-देहरादून विशेष (04125) गाड़ी का संचालन शुरू करने जा रहा है। यह विशेष गाड़ी 11 जून से काठगोदाम से चलाई जाएगी।


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम हो रहा है। प्रदेश में अब नए केस का आंकडा कम होता जा रहा है, इसका असर एक्टिव केस की संख्या भी पड़ा है। अब एक्टिव केस भी कम हो रहे है। अच्छी खबर ये भी है कि प्रदेश में कोरोना से रिकवर होने का रेट भी तेजी से बढ़ रहा है।

इस बीच बड़ी खबर मिली है, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन काठगोदाम-देहरादून विशेष (04125) गाड़ी का संचालन शुरू करने जा रहा है। यह विशेष गाड़ी 11 जून से काठगोदाम से चलाई जाएगी।

बताया गया कि यह गाड़ी प्रत्येक बुधवार एवं रविवार के स्थान पर सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलाई जाएगी। वापसी में देहरादून-काठगोदाम विशेष (04126) गाड़ी दस जून से देहरादून से चलेगी।

रेलवे के वरिष्ठ प्रवक्ता के मुताबिक, यह गाड़ी प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार के स्थान पर सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बहस्पतिवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे