हल्द्वानी | जब अधिकारियों की फौज लेकर निकले कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | जब अधिकारियों की फौज लेकर निकले कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत

हल्द्वानी | जब अधिकारियों की फौज लेकर निकले कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत

विधायी एवं संसदीय कार्य, खाद्य नागरिक आपूर्ति, शहरी विकास, सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री बंशीधर भगत आज जिलाधिकारी समेत जिले के आधा दर्जन विभागों के आला अधिकारियों के जम्बो लश्कर के साथ कालाढूंगी विधानसभा में चल रहे विकास कार्यो के निरीक्षण के लिए निकल पड़े।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) विधायी एवं संसदीय कार्य, खाद्य नागरिक आपूर्ति, शहरी विकास, सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री बंशीधर भगत आज जिलाधिकारी समेत जिले के आधा दर्जन विभागों के आला अधिकारियों के जम्बो लश्कर के साथ कालाढूंगी विधानसभा में चल रहे विकास कार्यो के निरीक्षण के लिए निकल पड़े।

सबसे पहले काबीना मंत्री बंशीधर भगत अधिकारियों के भारी-भरकम काफिले के साथ हल्द्वानी शहर के यातायात दबाव को कम करने में सहायक साबित होने वाली पंनचक्की चौराहे से कमलवागांजा नहर कवरिंग योजना का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे ,जहां पर लोक निर्माण विभाग ,राजस्व ,सिंचाई विभाग, जल संस्थान और विद्युत विभाग के अधिकारियों से योजना की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली ,जिस पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कुल 8.2 किलोमीटर की नहर कवरिंग योजना के पहले चरण में पंनचक्की से चौफुला में 5 करोड़ की लागत से 1.3 किलोमीटर में कार्य चल रहा है ,जल संस्थान और विद्युत विभाग को पानी की पाइपलाइन और बिजली पोल शिफ्ट करने के लिए नोडल विभाग लोक निर्माण विभाग द्वारा धनराशि अवमुक्त कर दी गई है ,जिसके बाद काबीना मंत्री बंशीधर भगत ने जल संस्थान और विद्युत विभाग को एक हफ्ते के भीतर पाइपलाइन और बिजली पोल शिफ्ट करने के आदेश दिए।

इस दौरान बंशीधर भगत ने बताया नहर कवरिंग योजना का दूसरा चरण चौफुला से कठघरिया और तीसरा चरण कठघरिया से कमलुवागांजा तक के 6.9 किलोमीटर की नहर कवरिंग के लिए 21 करोड़ का स्टीमेट भी स्वीकृत हो गया है

इसी दौरान काबीना मंत्री बंशीधर भगत ने चौफुला से ऊंचापुल, तीनमूर्ति तक नहर कवरिंग योजना के लिए लोक निर्माण विभाग से एक हफ्ते के भीतर ईस्टीमेट प्रस्तुत करने को कहा है जिससे जल्द से जल्द इस योजना पर भी कार्य शुरू कराया जा सके।

इसके तुरंत बाद काबीना मंत्री कालाढूंगी की ओर निकल पड़े जहां पर गुलजारपुर बंकी क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा पुल के नीचे की सुरक्षा दीवार गिर जाने और तीव्र मोड़ होने की शिकायत की थी, पुल का निरीक्षण करने के उपरांत लोक निर्माण विभाग से जल्द सुरक्षा दीवार निर्माण करने के निर्देश काबीना मंत्री द्वारा मौके पर दिए गए, जिलाधिकारी ने जल्द पुल के दोनों ओर दैवीय आपदा मद से सुरक्षा दीवार बनाने की बात काबीना मंत्री बंशीधर भगत से की।

कबीना मंत्री का काफिला यहीं नहीं रुका कालाढूंगी मेथीशाह नाले पर बन रहे पुल पर जा पहुंचा, जहां पर कार्य की प्रगति और बाढ़ सुरक्षा इंतजाम को देखते हुए काबीना मंत्री ने खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई ,और लोक निर्माण विभाग को बाढ़ सुरक्षा और ग्रामीणों की भूमि के कटाव को रोकने के पुख्ता इंतजाम हर हाल में जून महीने तक पुल निर्माण पूरा करने के आदेश दिए, ऐसा नहीं होने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहने को कहा।

इसके बाद काबीना मंत्री जिलाधिकारी नैनीताल के साथ चूनाखान मदनबेल रोड और करकट नाला पुल के निरीक्षण के लिए पहुंचे जहां पर भी अधिकारियों को बरसात पूर्व कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।

तमाम विकास योजनाओं के निरीक्षण के दौरान काबीना मंत्री बंशीधर भगत के साथ मेयर हल्द्वानी जोगेंद्र रौतेला, चेयरमैन कालाढूंगी पुष्कर कत्यूरा, जिला महामंत्री कमल नयन जोशी, मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट ,मंडल अध्यक्ष कालाढूंगी महेंद्र दिगारी, सांसद प्रतिनिधि भगवान तिवारी, विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी, विधानसभा मीडिया प्रभारी विनोद मेहरा, जगदीश गुरो, धर्म दत्त सती, सहित जिले के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी विवेक राय, उप जिलाधिकारी कालाढूंगी गौरव चटवाल ,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अशोक चौधरी , वन विभाग ,जल संस्थान ,जल निगम, सिंचाई विभाग और राजस्व के अधिकारीगण मौजूद रहे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे