हल्द्वानी | तय समय में पूरा नहीं हुआ काम, निरीक्षण के दौरान आयुक्त दीपक रावत का चढ़ा पारा

उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक कुमार चौधरी को निर्देश दिये कि एक तरफ जो पुलिया का निर्माण वर्तमान मंे चल रहा है उसे 30 अगस्त तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को नैनीताल रोड स्थित वॉकवे मॉल के पास निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने पुलिया निर्माण समयबद्ध अवधि में पूर्ण ना होने पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक कुमार चौधरी को निर्देश दिये कि एक तरफ जो पुलिया का निर्माण वर्तमान मंे चल रहा है उसे 30 अगस्त तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
अधिशासी अभियंता लोनिवि चौधरी ने बताया कि वर्षाकाल समाप्त होने के पश्चात दूसरी ओर की पुलिया का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने मौके पर लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दूसरी तरफ की पुलिया का निर्माण समय से किया जाए ताकि आम जनता को आवागमन में परेशानियों का सामना ना करना पडे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे