नैनीताल | बस अड्डे पर इंचार्ज ने कर दिया था बड़ा खेल, आयुक्त दीपक रावत ने मारा छापा तो खुली पोल

परिवहन विभाग के इंर्चाज पूरन सिंह मेहरा की मिली भगत से शौचालय को कमरे में बदला गया और पर्यटकों को प्रतिदिन तीन हजार के हिसाब से किराये पर दिया होना पाया गया। शौचालय में 6 पुरुष यूरिनल व 1 महिला टॉयलेट था जिसे तोड़कर कमरे में तब्दील कर किराए पर चलाया जा रहा है।
नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत ने बुधवार को शाम 4 बजे के लगभग अचानक नैनीताल के तल्लीताल बस अड्डे पहुंचकर निरीक्षण किया।
आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान पाया कि बस अड्डे मे प्राधिकरण नैनीताल द्वारा शौचालय बनाया गया था और संचालन के लिए बायोटैक कम्पनी को दिया था।
परिवहन विभाग के इंर्चाज पूरन सिंह मेहरा की मिली भगत से शौचालय को कमरे में बदला गया और पर्यटकों को प्रतिदिन तीन हजार के हिसाब से किराये पर दिया होना पाया गया। शौचालय में 6 पुरुष यूरिनल व 1 महिला टॉयलेट था जिसे तोड़कर कमरे में तब्दील कर किराए पर चलाया जा रहा है।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए आयुक्त ने आरएम परिवहन एवं सचिव विकास प्राधिकरण का जवाब तलब किया है और कमरे को तोड़कर पुनः शौचालय बनाने के निर्देश दिए।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे