उत्तराखंड | एक गलती और उफनाए नाले में बह गई पर्यटकों की कार, ऐसे बची जान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड | एक गलती और उफनाए नाले में बह गई पर्यटकों की कार, ऐसे बची जान

Car

वहीं नैनीताल जिले में चोरगलिया का शेर नाला बारिश के बाद ऊफान पर आ गया। नाले के ऊफान पर आने से नाला पार कर रहे लखीमपुर खीरी के पर्यटकों की कार पानी के तेज बहाव में बह गई।


 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के कुमाऊं में शुक्रवार को बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। बारिश से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं।

वहीं नैनीताल जिले में चोरगलिया का शेर नाला बारिश के बाद ऊफान पर आ गया। नाले के ऊफान पर आने से नाला पार कर रहे लखीमपुर खीरी के पर्यटकों की कार पानी के तेज बहाव में बह गई।

राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। नाले का ऊफान देख जैसे ही कार में सवार तीनों सवार बाहर निकले, कार पानी के बहाव में खिलौने की तरह बह गई।

कार सवार अगर सही वक्त में कार से बाहर नहीं आते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के बाद एहतियातन पुलिस प्रशासन ने नाले पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है।

आपको बता दें कि मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कुमाऊं के अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल जिलों में शुक्रवार को पहली से 12वीं तक के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा गया था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे