उत्तराखंड | रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत, ये दो ट्रेनें फिर से चलेगी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड | रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत, ये दो ट्रेनें फिर से चलेगी

Train

उत्तराखंड में कोरोना का प्रभाव कम होने की वजह से सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में राहत दी है। अब रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। रेलवे ने कोरोना काल में कम यात्रियों के चलते रद्द हई संपर्क क्रांति और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला लिया है।


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना का प्रभाव कम होने की वजह से सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में राहत दी है। अब रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। रेलवे ने कोरोना काल में कम यात्रियों के चलते रद्द हई संपर्क क्रांति और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला लिया है।

बता दें कि संपर्क क्रांति 11 जून से पहले की तरह चलने लगेगी। जबकि काठगोदाम से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 14 जून से चलना शुरु हो जाएगी। काठगोदाम स्टेशन के सुपरिटेंडेंट चयन रॉय के मुताबिक रेलवे की तरफ से इन ट्रेनों को फिर से सुचारू करने का आदेश आ चुका है। जिसकी तैयारी की जा रही है।

इसके अलावा कई और ट्रेन भी शुरू होने जा रही है। नीचे देखें लिस्ट-

- 02091 देहरादून-काठगोदाम विशेष ट्रेन 11 जून, 2021 से चलेगी।

- 02092 काठगोदाम-देहरादून विशेष ट्रेन 11 जून, 2021 से चलेगी।

- 05044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन 15 जून, 2021 से चलेगी।

- 05043 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन 14 जून, 2021 से चलेगी।

- 05035 दिल्ली-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन 11 जून, 2021 से चलेगी।

- 05356 रामनगर-मुरादाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन 11 जून, 2021 से शुरु हो जाएगी।

- 05355 मुरादाबाद-रामनगर स्पेशल ट्रेन 11 जून, 2021 से  शुरु होगी।।

- 05356 रामनगर-मुरादाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन 11 जून, 2021 से चलेगी।

- 05325 टनकपुर-दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन 12 जून, 2021 से चलेगी।

- 05326 दिल्ली-टनकपुर स्पेशल ट्रेन 13 जून, 2021 से चलाई जाएगी।

- 05040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन 16 जून, 2021 से चलेगी।

- 05039 कानपुर अनवरगंज-कासगंज स्पेशल ट्रेन 16 जून, 2021 से  चलेगी।

- 05038 कासगंज-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन 16 जून, 2021 से चलेगी।

- 05037 कानपुर अनवरगंज-कासगंज स्पेशल ट्रेन 17 जून, 2021 से चलेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub