उत्तराखंड | भारी बारिश का अलर्ट, नहीं खुलेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किए आदेश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड | भारी बारिश का अलर्ट, नहीं खुलेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किए आदेश

rain

लगातार बिगड़ रहे मौसम और बारिश को देखते हुए डीएम वंदना सिंह ने कल सात जुलाई को जिले के समस्त विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में नैनीताल डीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं।


 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच नैनीताल में भारी बारिश के अलर्ट को देखत हुए जिला प्रशासन ने नैनीताल में कल स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं।

लगातार बिगड़ रहे मौसम और बारिश को देखते हुए डीएम वंदना सिंह ने कल सात जुलाई को जिले के समस्त विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में नैनीताल डीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है, जिस वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के भौर्या मोड़ के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने से सड़क पर पत्थर और बोल्डर आने यातायात ठप हो गया।

वहीं बारिश से धारी-पोखराड़ मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग पर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है। मार्ग के बंद होने से ग्रामीणों और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों को कसियालेख-भटेलिया मार्ग और पोखराड़ इंटर कॉलेज के मार्ग होते हुए पदमपुरी से भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मलबे को हटाने के लिए लोनिवि की जेसीबी बुलाई गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे