अंकिता हत्याकांड | क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी SIT, मोबाइल खोलेगा राज़

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

अंकिता हत्याकांड | क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी SIT, मोबाइल खोलेगा राज़

Ankita

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही कह चुके हैं कि इस मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाएंगे। वहीं डीजीपी अशोक कुमार खुद इस मामले की विवेचना की हर दिन समीक्षा करेंगे।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी जल्द ही तीनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेगी। इसके लिए सोमवार को कोर्ट में आवेदन किया जा सकता है।

वहीं एसआईटी अंकिता द्वारा नहर में फेंके गए पुलकित के मोबाइल की भी तलाश कर रही है। एसआईटी को उम्मीद है कि पुलकिल के मोबाइल से कई राज़ खुल सकते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही कह चुके हैं कि इस मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाएंगे। वहीं डीजीपी अशोक कुमार खुद इस मामले की विवेचना की हर दिन समीक्षा करेंगे।

आपको बता दें कि अंकिता के हत्यारोपियों को 23 सितंबर को ही कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। इसके अगले दिन पुलिस मुख्यालय ने सीएम के निर्देश पर डीआईजी पी रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने शनिवार को मौके पर जाकर छानबीन की थी। इसके अलावा चीला पावर हाउस के पास भी एसआईटी ने कई लोगों से जानकारी ली है।

वहीं एसआईटी रविवार को घटनास्थल पर भी गई थी। पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में अंकिता को मृत्यु के पहले की चोट लगने का खुलासा हुआ है। इसके लिए एसआईटी ने मौके पर जाकर स्थिति को देखा। वहां पर पता लगाने की कोशिश की गई कि कैसे अंकिता को धक्का दिया गया होगा। उसे चोट लगी तो कैसे लगी। इन सब बातों के लिए एसआईटी अब आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड में भी लेगी, ताकि उनसे इस मामले में पूछताछ की जा सके।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub