अंकिता के घर से हरीश रावत ने CM धामी को लगाया फोन, क्लिक कर सुनिए क्या बात हुई ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

अंकिता के घर से हरीश रावत ने CM धामी को लगाया फोन, क्लिक कर सुनिए क्या बात हुई ?

Harish

सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अंकिता भंडारी के परिजनों से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। इस दौरान हरीश रावत ने अंकिता के परिजनों व गांव वालों से बात की और एक मांग पत्र  उत्तराखंड सरकार के नाम दिया।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अंकिता भंडारी के परिजनों से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। इस दौरान हरीश रावत ने अंकिता के परिजनों व गांव वालों से बात की और एक मांग पत्र  उत्तराखंड सरकार के नाम दिया। इस संबंध में हरदा ने वहीं से फोन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और परिजनों की मांगे और चिंताओं से उन्हें अवगत कराया।

नीचे क्लिक कर सुनिए हरीश रावत और मुख्यमंत्री धामी की पूरी बात-

अंकिता हत्याकांड पर बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री ने अंकिता हत्याकांड पर बोलते हुए कहा- बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी सरकार की है इसलिए पिछले दिनों जो दुखद घटना घटित हुई उसमें सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी कर उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माणों का ध्वस्तीकरण का कार्य भी किया है।

कठोरतम सजा दिलवाएंगे- धामी

बेटी अंकिता को न्याय दिलाने हेतु हमने DIG स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में SIT का गठन किया है। SIT हर पहलू की जांच करके सभी अपराधियों को कठोरतम सजा दिलवाने का कार्य करेगी। हमारी सरकार ने माननीय न्यायालय से अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिले इस हेतु फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का निवेदन किया है।

बेटियों के साथ खड़ी है सरकार- धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं राज्य की हर बेटी को ये विश्वास दिलाता हूं कि मैं हम हमेशा एक सकार के रुप में, मैं अपके एक अभिभावक के रुप में हमेशा आपके साथ हूं और आपके लिए उपस्थित रहूंगा। जहां भी लगेगा हमारी आवश्यकता है, हमेशा खड़ा रहूंगा। हम लोग बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह काम करेंगे, हर संभव काम करेंगे ताकि बेटियां आगे बढ़ें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे