उत्तराखंड | मुख्यमंत्री को करना पड़ा स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना, धामी ने दिया ये भरोसा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उत्तराखंड | मुख्यमंत्री को करना पड़ा स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना, धामी ने दिया ये भरोसा

Dhami

आपको बता दें कि पौड़ी जिले में मंगलवार को हुए दर्दनाक बस हादसे में करीब 25 लोगों की मौत से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। बस में 45 से अधिक बाराती सवार थे जो कि दुल्हन लेने जा रहे थे लेकिन दुल्हन के घर से ठीक 200 मीटर पहले बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।


 

पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मंगलवार का दिन बड़ा अमंगल साबित हुआ। पौड़ी में बारातियों से भरी बस खाई में गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई।

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी में घटनास्थल  पर जाकर बचाव कार्य का जायजा लिया और घायलों का भी हालचाल जाना। धामी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे।


 

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी को वीरोंखाल के स्थानीय ग्रामीणों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा। थलीसैंण नाम से एक ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि स्थानी लोगों ने सीएम धामी का विरोध किया। 

स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा उठाया, साथ ही वाहनों में ओवरलोडिंग का मामला भी उठाया। प्रशासन पर आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन ने लापरवाही नहीं बरती होती तो आज ये दुखद हादसा न होता।

आपको बता दें कि पौड़ी जिले में मंगलवार को हुए दर्दनाक बस हादसे में करीब 25 लोगों की मौत से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। बस में 45 से अधिक बाराती सवार थे जो कि दुल्हन लेने जा रहे थे लेकिन दुल्हन के घर से ठीक 200 मीटर पहले बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

धामी ने किया मदद का ऐलान, दिया भरोसा

मुख्यमंत्री ने सिमड़ी, पौड़ी बस दुर्घटना में फर्स्ट रेस्पांडर के रूप में घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले आस-पास के ग्रामीण पहुँचे और उन्होंने घायलों को बाहर निकालने में मदद की। मुख्यमंत्री ने डीएम पौड़ी को निर्देशित किया है कि जिन ग्रामीणों ने आपदा की घड़ी में घायलों को और मृतकों को बाहर निकालने में मदद किया है उनकी सूची बनाकर उनको भी प्रोत्साहित करने हेतु प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाए।

धामी ने पौड़ी में हुई सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ₹1 लाख एवं सामान्य रूप से घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक परिस्थिति में राज्य के नागरिकों के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे