उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत

0000

उत्तराखंड के पौड़ी के लैंसडाउन से दर्दनाक हादसे की खबर मिली है। बीती देर रात जहरीखाल गुमखाल मोटर मार्ग पर लैंसडाउन-जहरीखाल के बीच पर्यटकों की एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।



पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड के पौड़ी के लैंसडाउन से दर्दनाक हादसे की खबर मिली है। बीती देर रात जहरीखाल गुमखाल मोटर मार्ग पर लैंसडाउन-जहरीखाल के बीच पर्यटकों की एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, कार में तीन पर्यटक सवार थे। ये सभी दिल्ली से लैंसडाउन की ओर घूमने आए थे। देर रात जयहरीखाल-लैंसडाउन मोटर मार्ग पर ग्राम बौंठा की सीमा के अंतर्गत फाइबर बैंड के समीप कार अनियंत्रित होकर करीब 600 मीटर खाई में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन घना कोहरा होने के कारण कार का पता नहीं चल पाया। सुबह एसडीआरएफ वह पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल पर खोजी अभियान चलाया, जिसके बाद कार से दो व्यक्तियों के शव बरामद हुए।

हादसे में मारे गए एक पर्यटक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान नफजगढ़ (दक्षिण पश्चिमी दिल्ली) निवासी अनुज वत्स पुत्र महावीर सिंह के रूप में हुई है। बताया कि मौके से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसके आधार पर दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त की जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस का खोजी अभियान जारी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे