उत्तराखंड में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, इन सात जिलों में झूमकर बरसेंगे बदरा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उत्तराखंड में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, इन सात जिलों में झूमकर बरसेंगे बदरा

rain

मौसम विभाग की ओर से उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देशभर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच उत्तराखंड के लोगों के लिए राहत भरी ख़बर है। उत्तराखंड के सात जिलों में 11 जून को बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है।

मौसम विभाग की ओर से उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन इलाकों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी आशंका है जबकि अन्य जिलों में भी हवाओं के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना है।

मानसून अपडेट-  भारत में बृहस्पतिवार को मानसून ने केरल में प्रवेश किया जबकि उत्तराखंड में इस साल पांच दिन देरी से मानसून आएगा। मौसम विभाग निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इस साल मानसून ने पांच दिन की देरी से प्रवेश किया है। सामान्य रफ्तार से मानसून आएगा तो उत्तराखंड में 20 से 25 जून को मानसून आएगा। हालांकि, इससे पहले मौसम में कुछ एक दिन परिवर्तन देखने को मिलेंगे। जिससे गर्मी का अहसास कम होगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे