कोरोना संकट काल में देवभूमि मेंं कलंक कथा, लालच की हद पार, जान से खुलेआम खिलवाड़

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

कोरोना संकट काल में देवभूमि मेंं कलंक कथा, लालच की हद पार, जान से खुलेआम खिलवाड़

कोरोना संकट काल में देवभूमि मेंं कलंक कथा, लालच की हद पार, जान से खुलेआम खिलवाड़

उत्तराखंड से बड़ी ख़बर मिल रही है। कोरोना संकट काल में लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले एक गिरोह का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन बनाने और उन्हें बेचने वाले एक गैंग के 5 लोगो को कोटद्वार उत्तराखंड से गिरफ्तार किया।


कोटद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी ख़बर मिल रही है। कोरोना संकट काल में लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले एक गिरोह का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन बनाने और उन्हें बेचने वाले एक गैंग के 5 लोगो को कोटद्वार उत्तराखंड से गिरफ्तार किया।

ये गिरोह इन नकली इंजेक्शन को 25000 रुपए में जरूरतमंद लोगों को बेचा करते थे। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच डीसीपी मोनिका भारद्वाज की टीम ने एक जानकारी के बाद कोटद्वार की इस फैक्ट्री में छापा मारकर यहां से नकली इंजेक्शन, पैकिंग डब्बे और मशीन बरामद की है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये लोग अब तक जरुरतमंद लोगों को 2000 के करीब फेक रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेच चुके थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे