उत्तराखंड | सुबह की सैर में हाथियों से हुआ सामना, गजराज ने बोलेरो पर उतारा गुस्सा

कोटद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पौड़ी जिले में कोटद्वार में अचानक हाथी सड़कों पर आ गए। जानकारी के अनुसार यहां पुलिंडा मार्ग पर मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की उस वक्त जान पर बन आई जब अचानक हाथी सड़क पर आ गए। अफरातफरी मचने के बीच लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
वहीं हाथी सड़कों पर चल रहे वाहनों के पीछे दौड़ने लगे। वाहन चालकों ने गाड़ी भगाकर अपनी जान बचाई। इस दौरान एक वाहन हाथी की पहुंच में आ गया और हाथियों ने एक वाहन को क्षतिगग्रस्त कर दिया।
हाथियों की सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल में खदेड़ा। रेंजर कोटद्वार अजय ध्यानी ने बताया कि हाथी ने बोलेरो वाहन को क्षतिग्रस्त किया है, लेकिन समय रहते मौके पर पहुंचकर बड़ी घटना को अंजाम देने से रोक लिया गया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे