PM के दौरे को लेकर उत्साह में देवभूमि, धामी बोले- मोदी आते हैं तो उत्तराखंड को कुछ न कुछ...

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

PM के दौरे को लेकर उत्साह में देवभूमि, धामी बोले- मोदी आते हैं तो उत्तराखंड को कुछ न कुछ...

Modi Kailash

पीएम नरेंद्र मोदी वहां आदि कैलाश के दर्शन के साथ-साथ पर्वती कुंड और शिव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। आदि कैलाश तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आध्यात्मिक दौरा है लेकिन उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसकी तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर प्रदेश में उत्साह का माहौल है।12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे। पहले वह जागेश्वर धाम में जाकर पूजा अर्चना करेंगे और उसके बाद उनका आदि कैलाश जाने का कार्यक्रम है।

पीएम नरेंद्र मोदी वहां आदि कैलाश के दर्शन के साथ-साथ पर्वती कुंड और शिव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। आदि कैलाश तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आध्यात्मिक दौरा है लेकिन उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसकी तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब चंपावत के मायावती आश्रम नहीं आएंगे यहां उनका रात्रि विश्राम करना था लेकिन किन्हीं कारणों से फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मायावती आश्रम में रात्रि विश्राम नहीं करेंगे। अब उनका सिर्फ एक दिन का ही कार्यक्रम बताया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आने के कई मायने हैं अध्यात्मिक संदेश देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री यहां पर्यटन को भी बड़ा मैसेज देंगे। 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में रात्रि विश्राम किया था। इसके बाद अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर आए थे तो वहां से यात्रा का संदेश दिया था जिसके बाद इस साल यात्रा ने बड़ी रफ्तार पकड़ी है और अब तक तकरीबन 47 लाख यात्री चारों धामों की यात्रा कर चुके हैं वहीं पर्यटन गतिविधि भी लगातार उत्तराखंड में बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर उत्साह का माहौल है लगातार उनके दौरे को लेकर तैयारी की जा रही है। धामी ने कहा कि पीएम मोदी जब-जब उत्तराखंड आते हैं तो वह कुछ ना कुछ उत्तराखंड को देकर जाते हैं उनका आना उत्तराखंड में पर्यटन और आध्यात्मिक गतिविधियों को बढ़ाने का मैसेज देता है।

उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री के आने के बाद यहां को एक अलग पहचान मिलेगी पर्यटन गतिविधियां बढ़ेगी। इसके साथ-साथ ही आदि कैलाश में भी प्रधानमंत्री आएंगे उससे भी देश और दुनिया में एक मैसेज जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो जागेश्वर धाम और आदि कैलाश के दर्शन के लिए आ रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे