उत्तराखंड को कई सौगात देंगे मोदी, CM धामी बोले- PM के आने से पर्यटन को पंख लगेंगे

पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने सीएम धामी मंगलवार को पिथौरागढ़ पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी का मौका है कि पीएम उत्तराखंड आ रहे हैं।
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 अक्तूबर को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पएम मोदी आदि कैलाश, पार्वती कुंड और जागेश्वर जाएंगे।
पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने सीएम धामी मंगलवार को पिथौरागढ़ पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी का मौका है कि पीएम उत्तराखंड आ रहे हैं।
धामी ने कहा कि पीएम मोदी पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलाश, पार्वती कुंड और जागेश्वर का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पिथौरागढ़ में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी के इस उत्तराखंड दौरे से उत्तराखंड में पर्यटन को पंख लगेंगे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे