उत्तराखंड | मातम में बदली खुशियां, दोस्त के बर्थडे पार्टी में डांस के दौरान युवक की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

उत्तराखंड | मातम में बदली खुशियां, दोस्त के बर्थडे पार्टी में डांस के दौरान युवक की मौत

उत्तराखंड | मातम में बदली खुशियां, दोस्त के बर्थडे पार्टी में डांस के दौरान युवक की मौत


पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) पिथौरागढ़ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां दोस्त के बर्थडे पार्टी में डांस के दौरान युवक का पैर फिसल गया औऱ खाई में गिरने से उसकी मौत हो गई।

 मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक रोहित जिला मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर सिलौनी गांव का रहने वाला था। पिथौरागढ़ में नौकरी करता था।सोमवार देर शाम रोहित नगर से करीब डेढ़ किमी दूर एक दोस्त के जन्मदिन पार्टी में गया था।

जन्मदिन की पार्टी चंडाक जाने वाले पैदल मार्ग में जहां छोटा झरना गिरता है उससे लगभग 30 मीटर ऊपर युवक के जन्मदिन पार्टी पर 7-8 युवक डांस कर रहे थे।तभी अचानक रोहित का पैर फिसलने से वो खाई की तरफ गिरा और सीधे चंडाक जाने वाली सड़क पर उसका सिर टकराया।

दोस्त सड़क पर पहुंचे और घायल रोहित को जिला अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे