केदारनाथ पैदल मार्ग पर आया ग्लेशियर, SDRF ने कड़ी मशक्कत के बाद खोला यात्रा मार्ग

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

केदारनाथ पैदल मार्ग पर आया ग्लेशियर, SDRF ने कड़ी मशक्कत के बाद खोला यात्रा मार्ग

Kedarnath Glacier

केदारनाथ धाम की यात्रा पर रहे श्रद्धालुओं के लिए अहम जानकारी सामने आ रही है। बाबा केदारनाथ धाम में एक बार फिर से बर्फबारी शुरु हो गई है। ऐसे में अगर आप केदारनाथ धाम की यात्रा पर हैं तो सतर्कता बरतें और गर्म कपड़े साथ लेकर चलें।


 

केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) केदारनाथ धाम की यात्रा पर रहे श्रद्धालुओं के लिए अहम जानकारी सामने आ रही है। बाबा केदारनाथ धाम में एक बार फिर से बर्फबारी शुरु हो गई है। ऐसे में अगर आप केदारनाथ धाम की यात्रा पर हैं तो सतर्कता बरतें और गर्म कपड़े साथ लेकर चलें।

आपको बता दें कि इससे पहले आज केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर कुबेर गधेरे पर ग्लेशियर की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिसे एसडीआरएफ की टीम ने युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए मार्ग को खोल दिया था, लेकिन दोपहर में केदारनाथ पैदल मार्ग भैरव ग्लेशियर पर पुनः अवरुद्ध हो गया था, जिसे SDRF के जवानों मे युद्ध स्तर पर कार्य पर अवरुद्ध मार्ग को खोल दिया है, जिसके बाद केदारनाथ धाम यात्रा सुचारु रुप से चल रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे