उत्तराखंड | तलवार लेकर घूम रहा था शख्स, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
सितारगंज क्षेत्र में खुले आम तलवार लेकर घूम रहे एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऊधम सिंह नगर पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व अवैध असलाहों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु आदेशित किया गया है।
सितारगंज (उत्तराखंड पोस्ट) सितारगंज क्षेत्र में खुले आम तलवार लेकर घूम रहे एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऊधम सिंह नगर पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व अवैध असलाहों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु आदेशित किया गया है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सितारगंज ओम प्रकाश के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के नेतृत्व में दिनांक 20/21-8-2022 को मध्यरात्रि लगभग 02:15 बजे चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा गश्त के दौरान फेस टू एचपीसीएल के पास अचानक एक सफेद रंग की संदिग्ध कार आते दिखाई दी, संदिग्ध प्रतीत होने पर रोककर वाहन अल्टो कार संख्या UK06R-3668 के चालक से रात्रि में घूमने का कारण पूछा तो गोलमोल जवाब देने लगा।
पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसकी सीट की बाई तरफ एक अदद नाजायज तलवार बरामद हुई। अभियुक्त वीरू कुमार पुत्र राममूर्ति वार्ड नंबर 6, थाना सितारगंज, जिला उधमसिंहनगर उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार कर थाना सितारगंज में मुकदमा अपराध संख्या- 340/2022 धारा 25 (1-ख) ख आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कराकर न्यायिक अभिरक्षा में सब जेल हल्द्वानी भेजा गया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे