उत्तराखंड | उधम सिंह नगर पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में पुलिस ने अवैध असलखों के जखीरे को बरामद किया है। ऊधम सिंह नगर की किच्छा पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध असलहों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
किच्छा, ऊधम सिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में पुलिस ने अवैध असलखों के जखीरे को बरामद किया है। ऊधम सिंह नगर की किच्छा पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध असलहों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि ऊधम सिंह नगर में लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अवैध असलहों और उनके सप्लायर के खिलाफ कार्रवाई की और इसमें हमें सफलता भी मिली और 7 पिस्टल, तीन तमंचे और 76 कारतूस को बरामद किया है।
उधम सिंह नगर पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा
— Udham Singh Nagar Police Uttarakhand (@UdhamSNagarPol) December 8, 2022
👉🏻कुल 04 पिस्तौल 32 बोर मय 56 कारतूस व 03 तमंचे 315 बोर मय 20 कारतूस अभियुक्तों से बरामद
👉🏻पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक व एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस टीम के लिए 10000-10000 रुपए इनाम की घोषणा की हैं।💐 pic.twitter.com/XfOxVd25iG
एसएसपी ने बताया कि ये लोग अवैध असलहों की सप्लाई करते थे और बरामद हथियार हाई क्वालिटी के हैं। आरोपी किच्छा, रुद्रपुर, सितारगंज में असलहों की सप्लाई करते थे। इससे हमने भविष्य में होने वाली संगीन घटनाओं से हमने बचाया है।
एसएसपी ने बताया कि एटा जिले से आरोपी हथियार खरीदते थे। आरोपी हाई क्वालिटी पिस्टल को 25 हजार में खरीदकर उसे आगे 50 हजार रुपये तक बेचते थे।
उन्होंने बताया कि इस काम में लगी पुलिस टीम को मैं ने 10 हजार रुपये का नकद पुरुस्कार देने का ऐलान किया है और डीआईजी ने भी 10 हजार ईनाम देने की घोषणा की है ताकि टीम का उत्साहवर्धन हो।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे