सावन के सोमवार पर हुआ कुछ ऐसा, मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़ा सैलाब

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

सावन के सोमवार पर हुआ कुछ ऐसा, मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़ा सैलाब

Shiv

इस बीच उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित एक शिवालय में जलाभिषेक के दौरान घटी एक घटना की खबर चारों तरफ फैल गई। जिसके बाद यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।


 

रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) सावन सोमवार के चलते शिवालयों में जल चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। प्रात:काल से ही मंदिरों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। इस बीच उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित एक शिवालय में जलाभिषेक के दौरान घटी एक घटना की खबर चारों तरफ फैल गई। जिसके बाद यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

दरअसल रुद्रपुर के इंदिरा बंगाली कालोनी स्थित शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग में आंखों की आकृति दिखने पर लोगों की लगी भारी भीड़ लग गई। लोगों को ऐसा दावा है कि शिवलिंग में आंखों की आकृति दिख रही है। इस खबर के चारों ओर फैलते ही लोग मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग के दर्शन करने के साथ ही फोटो भी ले रहे हैं।

अमर उजाला की खबर के अनुसार मंदिर के समीप रह रहे आशीष ने बताया कि रविवार को पूजा करने आए एक व्यक्ति को शिवलिंग में आंखों की आकृति दिखी। इसके बाद रात 9.40 से शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग गई। इसके बाद रात 1.40 बजे तक मंदिर में भीड़ लग गई। सोमवार की सुबह भी मंदिर में लोग भारी संख्या में पहुंचे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे