उत्तराखंड | NDA, CDS और UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, यहां जानिए

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड | NDA, CDS और UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, यहां जानिए

Good News

एनडीए, सीडीएस, यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने इन परीक्षाओं के लिए अल्मोड़ा और श्रीनगर में भी परीक्षा केंद्र बनाने को मंजूरी दे दी है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) एनडीए, सीडीएस, यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने इन परीक्षाओं के लिए अल्मोड़ा और श्रीनगर में भी परीक्षा केंद्र बनाने को मंजूरी दे दी है।

अल्मोड़ा डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने इसकी पुष्टि की है। अब तक आयोग की परीक्षा के लिए पहाड़ के युवाओं को महानगरों में जाना पड़ता था। अब उनके लिए केन्द्र यही बना दिया गया है।

डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने अल्मोड़ा दौरे पर पहुँचे आयोग के अफसरों के सामने अल्मोड़ा में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की बात रखी थी। इसे आयोग ने अब स्वीकार कर लिया है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि एनडीए, सीडीएस,सीएपीएफ, सिविल सर्विस के प्री एक्जाम के लिए आयोग ने अल्मोड़ा में केंद्र बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने अल्मोड़ा दौरे पर आये आयोग के अफसरों के सामने बात रखी थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे