उत्तराखंड | चलती कार बनी आग का गोला , 5 युवक थे सवार

ऋषिकेश से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां रायवाला में एक कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) ऋषिकेश से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां रायवाला में एक कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार पलटते ही कार में आग लग गई और धमाका हो गया।
घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कार ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही थी। कार रायवाला में डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार पलटते ही कार में आग लग गई और धमाका हुआ। कार से आग की लपटें उठने लगीलोगों में हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है कि कार में 5 युवक सवार थे जो शराब के नशे में धुत थे।
सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। कार के एक्सीडेंट के बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए हैं।
पुलिस पांचों युवक की तलाश में जुट गई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे