उत्तराखंड | पवनदीप और अरुणिता अचानक पहुंचे यहां, शादी करने के लिए मानी जाती है खास

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड | पवनदीप और अरुणिता अचानक पहुंचे यहां, शादी करने के लिए मानी जाती है खास

Pawandeep

इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन अरुणिता कांजीलाल  के साथ रुद्रप्रयाग पहुंचे। उन्होंने केदारघाटी पहुंचकर पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भोले बाबा के दर्शन किए। त्रियुगीनारायण मंदिर में भी शिव और पार्वती के विवाह स्थल के साथ ही भगवान विष्णु के दर्शन किए।




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन अरुणिता कांजीलाल  के साथ रुद्रप्रयाग पहुंचे। उन्होंने केदारघाटी पहुंचकर पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भोले बाबा के दर्शन किए। त्रियुगीनारायण मंदिर में भी शिव और पार्वती के विवाह स्थल के साथ ही भगवान विष्णु के दर्शन किए।

बता दें कि पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल शनिवार को रुद्रप्रयाग जिले में पहुंचे और यहां से सीधे केदारघाटी गए। सबसे पहले रविवार को गायक पंचकेदारों के गद्दीस्थल ओकारेश्वर मंदिर पहुंचे और यहां पूजा-अर्चना की। लगभग एक घंटे तक पूजा करने के बाद दोनो स्थानीय निवासियों से भी मिले। मंदिर की पौराणिकता और सुंदरता की भी जमकर तारीफ की।

इसके बाद दोनों कालीमठ मंदिर पहुंचे, जहां काली मां की पूजा की। इसके बाद दोनों त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचे। भगवान शिव और पार्वती के विवाह स्थल त्रियुगीनारायण् मंदिर में भगवान बिष्णु के दर्शन किए। त्रियुगीनारायण मंदिर में दोनो ने पूजा के साथ ही आस पास गांव में भी मंदिर से जुड़ी कई जानकारियां ली।

आपको बता दें कि त्रियुगीनारायाण मंदिर में अब तक कई फिल्म अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने शादी की है। त्रियुगीनारायण के तीर्थपुरोहित मीनाक्षी घिल्डियाल ने बताया कि पवनदीप और अरुनिता दोनो ने त्रियुगीनारायण मंदिर में दर्शन किए। दोनों मंदिर से जुड़ी कई पौराणिक जानकारी और भगवान शिव-पार्वती की शादी के बारे में मंदिर से जुड़ी जानकारियां भी ले रहे थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे