उत्तरकाशी - प्रधानमंत्री के नाम पर चल रही इस योजना पर बड़ा आरोप, ग्रामीणों ने कही ये बात

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, यहां प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
इस बीच पाली ग्राम सभा तहसील बडकोट के ग्रामीणों ने अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया की अधिकारियों ने अपनी मन मार्जी से आधे रास्ते से दूसरे जगह से रात को सड़क काट दी है।
बताया गया की सड़क का आलाइनमेंट पुजारगाँव से ग्राम सभा पाली के जूनियर हाई स्कूल तक था, अधिकारियों ने अपने मन मार्जी से आधे रास्ते से दूसरे जगह से रात को सड़क काट दी।
बताया गया की अधिकारियों के द्वारा ना ही ग्राम प्रधान रोशनी राणा को सूचित किया और ना ही ग्राम सभा के आदमियों को इसकी जानकारी दी। उनका आरोप है की चोरी छुपे ये काम किया गया है। बताया गया की दूसरे दिन जब ग्रामीणों ने पूछा कि यदि आपने ये रोड काटी तो आपके पास इसका कोई नया एलाइनमेंट है या नही तो अधिकारियों ने कहा की इसके लिए कोई एलाइनमेंट की जरूरत नहीं है।