उत्तराखंड में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता
उत्तराखंड में एक बार फिर से धरती डोली है। राज्य के सीमांत जिले उत्तरकाशी में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। भूकंप से किसी तरह के जान माल के मुकसान की कोई खबर नहीं है।
उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में एक बार फिर से धरती डोली है। राज्य के सीमांत जिले उत्तरकाशी में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। भूकंप से किसी तरह के जान माल के मुकसान की कोई खबर नहीं है।
आपको बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड में 12 दिसंबर को भूकंप आया था। तब भी उत्तरकाशी के साथ ही देहरादून में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के वरिष्ठ भूकंप वैज्ञानिक डॉ. अजय पॉल के मुताबिक जिस तरह यूरेशियन प्लेट की तरफ इंडियन प्लेट हर साल चार से पांच सेंटीमीटर आगे खिसक रही है उससे लगातार भूगर्भीय हलचल जारी है। ऐेसे में नेपाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर जैसे हिमालयी इलाकों में भूकंप आते रहेंगे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे