ब्रेकिंग न्यूज- पुरोला नाबालिग अपहरण केस में दो गिरफ्तार, अफवाह फैलाई तो जाना पड़ेगा जेल

एसपी ने कहा कि पुरोला में एक लड़के अपहरण का मामला सामने आया था। इस मामले में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था। इस मामले में लड़की के मेडिकल परीक्षण के बाद पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई और इसी अभियोग के तहत दोनों अभियुक्त को जेल भेजा गया, दोनों 14 दिन की ज्युडिशल कस्टडी में हैं।
उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी के पुरोला में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और दो लोगों की गिरफ्तारी की है।
एसपी ने कहा कि पुरोला में एक लड़के अपहरण का मामला सामने आया था। इस मामले में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था। इस मामले में लड़की के मेडिकल परीक्षण के बाद पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई और इसी अभियोग के तहत दोनों अभियुक्त को जेल भेजा गया, दोनों 14 दिन की ज्युडिशल कस्टडी में हैं।
पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने कहा कि इस मामले में कई भ्रामक सूचनाएं सोशल मीडिया पर फैल रही हैं, उन पर ध्यान न दें और न ही अफवाह फैलाएं। एसपी ने कहा कि माहौल खराब करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे