उत्तरकाशी में ग्रामीणों से मिले CM धामी, सरकारी योजनाओं की लिया फीडबैक

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

उत्तरकाशी में ग्रामीणों से मिले CM धामी, सरकारी योजनाओं की लिया फीडबैक

Dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम सिरोर, नेताला में मंडुवे की बुआई के बाद ग्रामवासियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और उनसे सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया।


 

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दो दिवसीय दौरे पर आज प्रातः काल उत्तरकाशी के ग्राम सिरोर में "मंडुआ" की बुवाई की।  

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम सिरोर, नेताला में मंडुवे की बुआई के बाद ग्रामवासियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और उनसे सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया।

मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय ग्रामीणों से भागीरथी नदी से हो रहे कटाव के विषय में भी चर्चा की और उसे रोकने हेतु सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सीएम धामी ने महिला किसानों के साथ फलदार पौधों का रोपड़ कर उन्हे बीज एवं कृषि उपकरण वितरित किए। हमारी सरकार किसानों को सशक्त कर एक समृद्ध ग्राम के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ राज्य की परिकल्पना को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध है।

इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने "मंडुआ" की बुवाई के बाद कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार मिलेट्स का प्रचार प्रसार हो रहा है उसी का परिणाम है कि आज देश ही नहीं अपितु विश्व स्तर पर मोटे अनाज (श्रीअन्न) की मांग बढ़ रही है।

प्रदेश में सरकार द्वारा मिलेट फसलों को प्रोत्साहन देने हेतु लगभग ₹73 करोड़ रुपए की धनराशि स्टेट मिलेट मिशन को दी गई है। हमारी सरकार पर्वतीय क्षेत्र के किसानों से मंडुआ, झिंगोरा, चौलाई जैसे मोटे अनाजों की खरीद MSP पर कर रही है व किसानों को इसका ऑनलाइन भुगतान भी किया जा रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे