उत्तराखंड | दो घंटे में बड़ी खुशख़बरी, आज रात सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाले जाएंगे श्रमिक!

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

उत्तराखंड | दो घंटे में बड़ी खुशख़बरी, आज रात सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाले जाएंगे श्रमिक!

tunnel

ऑगर मशीन से लगभग 44-45 मीटर ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है। अब केवल करीब 12-15 मीटर की ही ड्रिलिंग शेष बची है। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उम्मीद है कि पाइप सुरंग से अगले दो घंटे में आर पार हो जाएगा।


 

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन पर कहा कि यहां पर तेजी से कार्य किया जा रहा है, इस सम्बन्ध में निरंतर अधिकारियों से संपर्क में हूं।

ऑगर मशीन से लगभग 44-45 मीटर ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है। अब केवल करीब 12-15 मीटर की ही ड्रिलिंग शेष बची है। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उम्मीद है कि पाइप सुरंग से अगले दो घंटे में आर पार हो जाएगा।

वहीं मुख्यमंत्री धामी खुद उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए हैं। धामी ने कहा सिलक्यारा टनल में फँसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के स्थलीय निरीक्षण हेतु उत्तरकाशी पहुँच रहा हूँ।

आपको बता दें कि 45 मीटर तक ड्रिलींग हो चुकी है और करीब 12-15 मीटर ड्रिलिंग बाकी है, इसके पूरा होते ही सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। बचाव अभियान को लेकर अगले करीब दो से तीन घंटे अहम हैं।

टनल से जैसे-जैसे मजदूरों के बाहर आने की उम्मीद बढ़ रही है, वैसे ही उनके प्राथमिक उपचार की भी तैयारी तेज हो गई है। यहां अस्थायी अस्पताल बनाया गया है, जिसमें आठ बेड लगाए गए हैं। यहां से करीब चार किलोमीटर दूर हेलिपैड बना है, जहां से श्रमिकों को एयरलिफ्ट करके एम्स ले जाया जा सकता है। उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भी 45 बेड अलग से रिजर्व कर दिए गए हैं। इस बीच खबर है कि सभी मजदूरों को बाहर निकालकर सीधे चिन्यालीसौड़ ले जाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री धामी भी वहीं मजदूरों से मिलेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे