सभी पैन कार्ड धारक महिलाओं को ₹1,00,00 नगद देगी मोदी सरकार! सच जानिए

एक और खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। 'Yojna 4u' नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी पैन कार्ड धारक महिलाओं को ₹1,00,00 की नगद राशि प्रदान कर रही है। आखिर इस दावे का सच क्या है ? आईए आपको बताते हैं।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) जमाना सोशल मीडिया का है, ऐसे में सोशल मीडिया में हर रोज हजारों- लाखों ख़बरें बहुत तेजी से वायरल होती हैं। वायरल फर्जी ख़बरों से उत्तराखंड पोस्ट आपको सावधान करता रहा है ताकि कभी आप इन फेक खबरों को शेयर कर मुसीबत में न फंस जाएं।
एक और खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। 'Yojna 4u' नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी पैन कार्ड धारक महिलाओं को ₹1,00,00 की नगद राशि प्रदान कर रही है। आखिर इस दावे का सच क्या है ? आईए आपको बताते हैं।
ख़बर में किया जा रहा दावा: 'Yojna 4u' नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी पैन कार्ड धारक महिलाओं को ₹1,00,00 की नगद राशि प्रदान कर रही है। आखिर इस दावे का सच क्या है ? आईए आपको बताते हैं।
'Yojna 4u' नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी पैन कार्ड धारक महिलाओं को ₹1,00,00 की नगद राशि प्रदान कर रही है#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 9, 2023
▶️ इस वीडियो में किया गया दावा #फ़र्ज़ी है।
▶️ प्रमाणिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें। pic.twitter.com/Rl6NLZd5rR
सच क्या है ? - इस दावे की पड़ताल कर सच बताते हुए केंद्र सरकार की एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि य़े दावा फ़र्ज़ी है। इस वीडियो में किया गया दावा फ़र्ज़ी है। प्रमाणिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें। कृपया ऐसे भ्रामक मैसेज फॉरवर्ड ना करें। ऐसे संदेशों को फॉरवर्ड करने से पहले #FactCheck जरूर कर लें।
न करें फॉरवर्ड- हो सकता है ये खबर आपके पास भी सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के जरिए पहुंची हो या हो सकता है भविष्य में आए। तो सावधान हो जाइए ये दावा पूरी तरह फर्जी है और इस पर यकीन न करें और न ही इसे आगे फारवर्ड करें।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे