बीच सड़क नशे में धुत दिखे सनी देओल!!! जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
सनी देओल को मुंबई की सड़क में लड़खड़ाता एक वीडियो देख हर कोई हैरान था लेकिन अब इस वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है। आखिर क्यों सनी देओल नशे में धुत दिखाई दे रहा हैं?
मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) सनी देओल के लिए ये साल काफी लकी रहा है। ‘गदर 2’ की शानदार कमाई कर फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई लेकिन की अपार सफलता के बीच सनी देओल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर शराब के नशे में धुत बई की सड़कों पर लड़खड़ाते दिखाई दे रहे हैं।
सनी देओल को मुंबई की सड़क में लड़खड़ाता एक वीडियो देख हर कोई हैरान था लेकिन अब इस वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है। आखिर क्यों सनी देओल नशे में धुत दिखाई दे रहा हैं?
Sunny Deol kaha ghoom raha raat ko? pic.twitter.com/L3Yz5bLRhW
— . (@single_soul1) December 5, 2023
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें सनी देओल को बीच सड़क पर लड़खड़ाते हुए देखा जा सकता है। उनकी नशे की हालत में देख एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर अपना रिक्शा रोक लेता है और सनी देओल को अपने ऑटो में बैठाता है।
इस वीडियो में सनी देओल ही हैं और ऐसे में ये लोग यह देख सोशल मीडिया यूजर सोच रहे हैं कि ये वीडियो शायद असली है लेकिन इसके पीछे की कहानी कुछ और है।
इस वीडियो के वायरल होने पर सनी देओल की टीम ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि यह वीडियो सोमवार रात 2 बजे के करीब का है। मुंबई के जुहू सर्कल पर सनी देओल अपनी फिल्म ‘सफर’ की शूटिंग कर रहे थे। ये चंक उसी फिल्म का है, किसी ने इस वीडियो को बनाकर वायरल कर दिया लेकिन असल में सनी देओल नशे में नहीं है।
Afwaahon ka ‘Safar’ bas yahin tak 🙏🙏#Shooting #BTS pic.twitter.com/MS6kSUAKzL
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 6, 2023
सनी देओल ने भी इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक वीडियो ट्वीट कर कहा- Afwaahon ka ‘Safar’ bas yahin tak (अफवाहों का सफर बस यहीं तक)। मतलब सनी देओल ने भी साफ कर दिया है कि ये वीडियो उनकी नई फिल्म ‘सफऱ’ की शूटिंग का है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे