जमातियों ने बढ़ाई टेंशन, उत्तराखंड के 12 जमाती अब तक कोरोना संक्रमित
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 6 मामले सामने आए हैं। इसमें पांच देहरादून और एक ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर से है। शुक्रवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट में छह पॉजिटिव मिले हैं। सभी जमातियों को पूरी एहितयात के साथ आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 6 मामले सामने आए हैं। इसमें पांच देहरादून और एक ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर से है। शुक्रवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट में छह पॉजिटिव मिले हैं। सभी जमातियों को पूरी एहितयात के साथ आइसोलेशन में रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी 6 संक्रमित जमाती निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर उत्तराखंड लौटे थे। गुरुवार को भी तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं अब उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 16 हो गई है।
वहीं देहरादून के तीन जमाती पड़ोसी राज्य यूपी के प्रतापगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उन लोगों को प्रतापगढ़ में ही आइसोलेशन में रखा गया है। इस तरह तबलीगी जमात में प्रदेश के 12 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। यूपी में मिले तीन संक्रमितों को मिलाकर उत्तराखंड के कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है।
Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost
Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost
Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost
तबलीगी जमात की लापरवाही से बढ़ी कोरोना की रफ्तार- 4 दिन में 1000 से 2000 हुए मामले
कोरोना पर PM मोदी ने शेयर की आयुष मंत्रालय की सलाह, कहा- मैं रोज गर्म पानी पीता हूं
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे






