15000 करोड़ रुपये का बीमा कंपनियों के पास नही है कोई वारिस, अब इन लोगों को बांटा जाएगा

  1. Home
  2. Country

15000 करोड़ रुपये का बीमा कंपनियों के पास नही है कोई वारिस, अब इन लोगों को बांटा जाएगा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हर कोई लाइफ इंश्योरेंस में फायदे को निवश सोचकर निवेश करता है, मगर उसका फायदा उसे नही मिल पाता है। संसद की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश की 23 बीमा कंपनियों के पास 15 हजार करोड़ रुपये ऐसे पड़े हैं, जिन पर कोई दावा नहीं कर रहा। NBT की खबर


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हर कोई लाइफ इंश्योरेंस में फायदे को निवश सोचकर निवेश करता है, मगर उसका फायदा उसे नही मिल पाता है। संसद की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश की 23 बीमा कंपनियों के पास 15 हजार करोड़ रुपये ऐसे पड़े हैं, जिन पर कोई दावा नहीं कर रहा।

NBT की खबर के मुताबिक, इसमें LIC के पास 10,509 करोड़ रुपये तो प्राइवेट जीवन बीमा कंपनियों के पास 4,675 करोड़ हैं। अब सरकार ने इस अनक्लेम्ड रकम को उसके वारिसों तक पहुंचाने की पहल शुरू की है। केंद्र सरकार ने सभी बीमा कंपनियों से कहा है कि वे अपनी वेबसाइटों पर अलग से सेक्शन बनाकर अनक्लेमड राशि की जानकारी दें।

देखिए वीडियो- कार चलाते हुए कर रहे थे Facebook LIVE, खाई में गिरी कार

Pic source – NBT

इसके अलावा केंद्र ने बीमा कंपनियों से कहा है कि एक कमिटी बनाएं जो ऐसी रकम को असली वारिसों तक पहुंचाने में मदद करे। केंद्र सरकार ने सभी बीमा कंपनियों से कहा है कि वे अपनी वेबसाइटों पर अलग से सेक्शन बनाकर अनक्लेमड राशि की जानकारी दें। साथ ही केंद्र ने बीमा कंपनियों से कहा है कि ऐसा इंतजाम करें कि यहां लोग अपनी या परिजनों की संभावित बीमा पॉलिसी उसके नंबर, आधार नंबर, पैन, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि आदि देकर सर्च कर सकें।

देखिए वीडियो- कार चलाते हुए कर रहे थे Facebook LIVE, खाई में गिरी कार

खुशखबरी | मोदी सरकार देगी केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात, 15 अगस्त को होगा ऐलान !

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

सावधान रहें, अगले 72 घंटे इन 6 जिलों के लिए भारी, कहर बरपा सकती है बारिश

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे