भाजपा ने की चर्चित स्कूटर कांड की CBI जांच की वकालत

  1. Home
  2. Dehradun

भाजपा ने की चर्चित स्कूटर कांड की CBI जांच की वकालत

पीएम मोदी ने देहरदून रैली में केदारनाथ आपदe के बाद चर्चित रहे स्कूटर कांड के तार क्या छेड़े, इस पर सियासी घमासान शुरु हो गया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस पर जांच बैठाने का ऐलान करते हुए अब भाजपा में शामिल हो चुके तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बहाने सियासी तीर छोड़े तो उत्तराखंड


पीएम मोदी ने देहरदून रैली में केदारनाथ आपदe के बाद चर्चित रहे स्कूटर कांड के तार क्या छेड़े, इस पर सियासी घमासान शुरु हो गया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस पर जांच बैठाने का ऐलान करते हुए अब भाजपा में शामिल हो चुके तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बहाने सियासी तीर छोड़े तो उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष ने इस मामले की सीबीआई जांच की वकालत कर डाली।

मख्यमंत्री द्वारा इस मामले की जांच बैठाने के बाद उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि पहले तो स्कूटर में डीजल पैट्रोल डालने के मामले में राज्य सरकार ने लीपापोती की और अब रिटायर जज से जाँच कराने की बात कर रही है। अजय भट्ट ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

भष्टाचार पर मोदी के निशाने पर थी कांग्रेस, घायल हो गए विजय बहुगुणा

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के साथ जिसने भी गलत किया उसकी भी जांच होनी चाहिए। भट्ट ने ये तक कहा कि बीजेपी के किसी भी नेता के खिलाफ सीएम के पास कुछ भी है तो उसकी भी जांच करा ले सरकार।

मोदी ने छेड़े स्कूटर कांड के तार तो CM रावत ने दे दिए जांच के आदेश

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे