सत्ता के लिए ”उत्तराखंड पॉलटिक्स लीग” की शुरुआत: आप

  1. Home
  2. Country

सत्ता के लिए ”उत्तराखंड पॉलटिक्स लीग” की शुरुआत: आप

उत्तराखंड में मचे सियासी घमासान के बीच उत्तराखंड में अपनी जमीन तैयार करने में जुटी आम आदमी पार्टी ने राज्य की कांग्रेस सरकार के साथ ही विपक्षी पार्टी भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का आरोप लगाया है। इतना ही


सत्ता के लिए ”उत्तराखंड पॉलटिक्स लीग” की शुरुआत: आप

सत्ता के लिए ”उत्तराखंड पॉलटिक्स लीग” की शुरुआत: आपउत्तराखंड में मचे सियासी घमासान के बीच उत्तराखंड में अपनी जमीन तैयार करने में जुटी आम आदमी पार्टी ने राज्य की कांग्रेस सरकार के साथ ही विपक्षी पार्टी भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी ने कहा की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर कांग्रेस और भाजपा विधायकों की खरीद फरोख्त से राजनीति के इतिहास में उत्तराखंड पॉलटिक्स लीग (UPL) की शुरूआत हो गई है, जो प्रदेश को कलंकित करने वाली है। (पढ़ें-“रावत सरकार को अस्थिर करने के पीछे अमित शाह और रामदेव का हाथ”)

आप नेता अनूप नौटियाल ने कहा कि सत्ता के लिए कांग्रेस और भाजपा के विधायकों ने विधान सभा की गरिमा को तार तार करते हुए पूरे प्रदेश की छवि को शर्मसार किया है। नौटियाल ने कहा कि कांग्रेस के बागी विधायकों का भाजपा नेताओं के साथ पहले गुड़गांव और फिर जयपुर जाकर मुंह छिपाना और सरकार के साथी विधायकों का रामनगर में गुप्तवास पर चला जाना हैरान करने वाला है। आखिरकार किस खौफ के चलते वे अपनी बात जनता के सामने रखने से कतरा रहे हैं। (पढ़ें-सत्ता के लिए उत्तराखंड में लग रही है विधायकों की बोली: आम आदमी पार्टी)

आप नेता नौटियाल ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य गठन से लेकर अभी तक कांग्रेस और भाजपा की सरकार प्रदेश की सत्ता संभालती आई हैं। कुर्सी हासिल करने और सत्ता पर कायम रहने की दोनों ही पार्टियों की आपसी खींचतान ने जनहित और प्रदेश के विकास को हासिए पर ला खड़ा किया है। आपदा और कुंभ घोटाले की आरोपी दोनों ही पार्टियों की सरकार साथ-साथ आखिरकार कब तक प्रदेश की जनता को गुमराह करती रहेंगी। सत्ता पाने के लिए विधायकों को लेकर की जा रही लुकाछुपी और व्यापार से देश-दुनिया में प्रदेश की छवि धूमिल हुई है। (पढ़ें-CM और विधायकों के फोन टेप करा रही है मोदी सरकार: कांग्रेस)

स्मार्ट सिटी, नौनीसार भूमि आवंटन पर उठाए सवाल

अनूप नौटियाल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया हरीश रावत का स्मार्ट सिटी, खनन और नैनीसार जैसे घोटालों और प्रदेश के वर्तमान राजनैतिक हालातों के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराना यह दर्शाने वाला है कि वह सिर्फ भाजपा को ही अपना सबसे बड़ा राजनैतिक प्रतिद्विंदी मानते हैं। जबकि उक्त बेहद संवेदनशील मुद्दों पर प्रदेश भाजपा ने कभी भी विरोध नहीं जताया बल्कि मौन व्रत धारण कर लिया जो आज तक जारी है। नौटियाल ने कहा कि देहरादून में चाय बागान की जमीन पर देहरादून स्मार्ट सिटी ना बनाए जाने पर सरकार का बैकफुट पर जाना आम आदमी पार्टी का शुरूआत से ही इस मुद्दे के विरोध का परिणाम है। (पढ़ें-सियासी संकट के बीच CM रावत को मिला ND तिवारी का साथ)

सत्ता पाना एकमात्र लक्ष्य

नौटियाल ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने जनता के हितों को दरकिनार कर अभी तक मात्र स्वयं हित को साधने का काम किया है। दोनों पाटियों के नेताओं ने जनता को गुमराह कर जनप्रतिनिधि का दर्जा हासिल करने के बाद केवल और केवल मुख्यमंत्री की कुर्सी को हासिल करने का लक्ष्य बनाया हुआ है, जिसके चलते इन पार्टियों में भीतरी कलह हमेशा जारी रहती है। 16 साल से विकास कार्यों की राह देख रही प्रदेश की जनता सिर्फ तमाशबीन बनकर रह गई है।

आम आदमी पार्टी की बनेगी सरकार

अनूप नौटियाल ने दावा किया कि कांग्रेस और भाजपा से त्रस्त उत्तराखंड की जनता अब आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता का बढ़ता साथ इस बात का गवाह है आप प्रदेश की अभी तक की सबसे लोकप्रिय पार्टी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद सर्वप्रथम प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना और पटरी से उतर चुके जनहित कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की भांति ही उत्तराखंड में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क और यातायात सुविधाओं को सुगम बनाना और प्रदेश को आदर्श खुशहाल राज्य बनाना पार्टी का लक्ष्य है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे