GMVN ने होटलों का किराया बढ़ाया, जानें कितना बढ़ा किराया

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

GMVN ने होटलों का किराया बढ़ाया, जानें कितना बढ़ा किराया

गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने अपने गेस्ट हाउसों के किराए में 10 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि ऐसे गेस्ट हाउस जहां पर्यटकों की मांग नहीं है, वहां किराया कम किया गया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost कहां-कहां बढ़ाया किराया |


GMVN ने होटलों का किराया बढ़ाया, जानें कितना बढ़ा किराया

गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने अपने गेस्ट हाउसों के किराए में 10 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि ऐसे गेस्ट हाउस जहां पर्यटकों की मांग नहीं है, वहां किराया कम किया गया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

 कहां-कहां बढ़ाया किराया | जीएमवीएन ने लैंसडौन गेस्ट हाउस के 2500 रुपये कमरे का किराया 2800 रुपये, 2800 का 3400, 1980 रुपये को बढ़ाकर 2300 किया गया। डोरमेट्री का किराया 1200 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया गया है। लैंसडौन टीप एन टॉप गेस्ट हाउस का किराया 6500 रुपये से बढ़ाकर 7000 रुपये किया है। बदरीनाथ का किराया 2780 रुपये से 3000 रुपये व 2100 रुपये वाले कमरे का किराया 2700 रुपये किया गया।

इसी तरह गंगोत्री धाम में 1940 रुपये वाले कमरे का किराया 2200 रुपये, 1770 का 2000 रुपये, 910 का 990 रुपये व 220 रुपये वाली डॉरमेट्री को 250 रुपये किया है। चीला में 2200 रुपये वाला कमरा 2500 रुपये में मिलेगा।

कहां नहीं बढ़ाया किराया | जीएमवीएन के मसूरी, धनोल्टी गेस्ट हाउस का किराया नहीं बढ़ाया गया है। जबकि यहां पर्यटकों का अधिक दबाव रहता है। यहां बढ़ती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए किराया नहीं बढ़ाया गया। वहीं धनोल्टी हाइट गेस्ट हाउस का किराया 6000 से घटाकर 5000 रुपये व 5000 वाले कमरे का किराया 4000 हो गया है।

इन पांच विधानसभा सीटों पर पहली बार खिलेगा कमल !

यहां आज तक नहीं खिला ‘कमल’, तो यहां खाली रहा कांग्रेस का ‘हाथ’

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे