मारुति की आॅल्टो कार अब नहीं खरीद सकेंगे आप, ये रही वजह

  1. Home
  2. Country

मारुति की आॅल्टो कार अब नहीं खरीद सकेंगे आप, ये रही वजह

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देश की सबसे बड़ी कंपनी की कार मारुति सुजुकी आल्टो 800 आज भी हर वर्ग के लोगों को पसंद आती है। अमर उजाला की खबर के अनुसार कंपनी की बेस्ट सेलिंग रही इस कार को कंपनी 2020 में नए इंजन मानकों के साथ भी लांच करने पर विचार रही है, लेकिन मीडिया


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देश की सबसे बड़ी कंपनी की कार मारुति सुजुकी आल्टो 800 आज भी हर वर्ग के लोगों को पसंद आती है।

अमर उजाला की खबर के अनुसार कंपनी की बेस्ट सेलिंग रही इस कार को कंपनी 2020 में नए इंजन मानकों के साथ भी लांच करने पर विचार रही है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति सुजुकी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीपक सावकर के मुताबिक मारुति के पुराने मॉडल जो नए एमिशन नॉर्म पर खरे नहीं उतरते हैं उनके प्रॉडक्शन को बंद किया जाएगा। ऐसा ही कुछ मारुति ओमनी और जिप्सी के लिए भी किया।

सावकर ने आगे कहा कि कंपनी के 60 प्रतिशत प्रॅाडक्ट भारत के न्यू व्हीकल सेफ्टी असेसमेंट प्रोग्राम के मानक पर खरे उतरते हैं।

बता दें कि वाहन कंपनियों के लिए सभी पुराने मॉडल को नए इंजन मानक के हिसाब से तैयार करना एक चुनौतीपूर्ण काम है। जिसमें कारों के डिजाइन से लेकर एबीएस फीचर को जोड़ना आदि में समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है।

आल्टो 800 मारुति की सबसे पहली कार थी जो एक समय में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी। इस कार को सन् 1983 से लगातार बाजार में बेचा जा रहा है। जिसका कंपनी ने 2012 में फेसलिफ्ट वर्जन भी लांच किया, हालांकि अब इस कार को 2019 से बंद कर दिया जाएगा।

पेट्रोल पंप खोलकर लाखों कमाने का सुनहरा मौका ! पूरी जानकारी यहां

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

पैदल चलने वालों को 21 प्रतिशत ब्याज दे रहा है ये बैंक, रोज चलना होगा इतने कदम

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे