SBI में खाता हैं तो जरुर पढ़ें और परेशानी से बचें, 31 अक्टूबर से लागू हो रहा है ये नया नियम

  1. Home
  2. Dehradun

SBI में खाता हैं तो जरुर पढ़ें और परेशानी से बचें, 31 अक्टूबर से लागू हो रहा है ये नया नियम

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और एटीएम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरुरी खबर है। दरअसल एसबीआई का एटीएम ट्रांजेक्शन से जुड़ा नया नियम 31 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। बैंक के नए नियम के मुताबिक ट्रांजेक्शन की सीमा घटा दी गई है, अब आप एक दिन में


देहरादून  (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और एटीएम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरुरी खबर है।

दरअसल एसबीआई का एटीएम ट्रांजेक्शन से जुड़ा नया नियम 31 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। बैंक के नए नियम के मुताबिक ट्रांजेक्शन की सीमा घटा दी गई है, अब आप एक दिन में अधिकतम 20 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे।

आपको बता दें कि मौजूदा समय में एसबीआई के एटीएम से आप एक दिन में 40 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं यानी आप अगर 30 अक्‍टूबर तक पैसे निकालना चाहते हैं तो 40 हजार रुपये निकाल सकते हैं।

हालांकि एसबीआई के अन्य कार्ड पर इस नियम का प्रभाव नहीं होगा। उदाहरण के लिए, एसबीआई गोल्ड और प्लेटिनम डेबिट कार्ड की दैनिक निकासी सीमा क्रमश: 50,000 और 1 लाख रुपये है।

एसबीआई की वेबसाइट पर कहा गया है कि क्लासिक और मैस्ट्रो कार्ड की रोजाना की विदड्रॉल लिमिट 31 अक्टूबर से 40,000 से घटाकर 20,000 कर दी जाएगी। यदि आप इससे अधिक विदड्रॉल की जरूरत हो तो कृपया हायर कार्ड वेरिएंट के लिए अप्लाई करें।

एसबीआई की तरफ से देशभर की ब्रांच में भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि बैंकों को एटीएम ट्रांजेक्शन में होने वाली धोखाधड़ी की मिलने वाली शिकायतों को देखते हुए डिजिटल-कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के मकसद से नकदी निकासी की सीमा को घटाने का निर्णय लिया गया है।

उत्तराखंड | दीवाली की छुट्टी पर आना था घर लेकिन तिरंगे में लिपट कर पहुंचे शहीद राजेन्द्र

www.uttarakhandpost.com

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा ने दिया बागी उम्मीदवार को समर्थन, जानिए वजह

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे